वाराणसी : 15 जिलों के 20 लोकसभा क्षेत्रों की यात्रा, मतदान को करेंगे जागरूक 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट और एक देश समान शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में 6 दिवसीय मतदाता जागरूकता यात्रा का आयोजन किया गया। बुधवार को डॉ अम्बेडकर पार्क कचहरी से यात्रा को रवाना किया गया। यह यात्रा वाराणसी से चलकर भदोही, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, इटावा, औरैया, कानपुर, उन्नाव होते हुए 1 अप्रैल को लखनऊ पहुंचेगी। पर्चे-पोस्टर के माध्यम से लोगों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगे आने और शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। वाहन यात्रा 15 जिलों के 20 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। 

vns

यात्रा रवाना होने से पूर्व इसके उद्देश्य को बताते हुए आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि आम जनता के दैनिक जीवन से जुड़े शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेती और न्याय जैसे जमीनी मुद्दों पर चर्चा की बजाय नफरत, वैमनस्य और दिखावे की राजनीति के दौर में शत प्रतिशत मतदान का होना जरूरी है। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द मूर्ति ने कहा कि आज आम आदमी की कमाई का बड़ा हिस्सा शिक्षा और स्वास्थ्य में खर्च हो जा रहा है, युवाओं के समक्ष रोजगार का बड़ा संकट है। ऐसे में शिक्षा और स्वास्थ्य का पूर्ण सरकारीकरण किया जाना जरूरी हैं, जिससे ये सेवाएं सभी को सस्ते और सुलभ तरीके से मिल सकें। सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र राठौर ने कहा कि राष्ट्रीय रोजगार कानून बनना चाहिए जिसमें सभी युवाओं को उनकी योग्यता और क्षमता के अनुसार आजीविका के साधन की उपलब्धता सुनिश्चित हो। 

यात्रा के संयोजक दीनदयाल सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान हम राजनैतिक दलों के लोगों से भी मिलने की कोशिश करेंगे और उनसे पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई पर अपनी नीति स्पष्ट करने का आग्रह करेंगे। यात्री दल में प्रमुख रूप से दीन दयाल सिंह, महेंद्र राठोर, सुरेश राठौर, अमित राजभर, राजकुमार पटेल, मिथिलेश दुबे, अरविन्द मूर्ति, अन्नू, पूजा विश्वकर्मा, गुड्डू, अमृता, जनक नंदिनी, हौशिला यादव शामिल हैं। इस अवसर पर जागृति राही, नंदलाल मास्टर, रविशेखर, एकता, डॉ अनूप श्रमिक, डॉ आनंद प्रकाश तिवारी, राम जनम, मनीष शर्मा,  डॉ इंदु पांडेय, प्रदीप सिंह, जगन्नाथ कुशवाहा, राजकुमार गुप्ता, फीरोज खान, हेमंत यादव, उर्मिला विश्वकर्मा, सिस्टर, ओम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story