वाराणसी : रैली निकाल मतदान को किया जागरूक, पर्यावरण और जल संरक्षण की दिलाई शपथ 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा के निर्देशन एवं सीडीओ हिमांशु नागपाल के मार्गदर्शन में सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में बच्छांव स्थित महामना मालवीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। पर्यावरण व जल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया। 


प्रधानाचार्य चंद्रमणि सिंह तथा सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष तथा गंगा हरितमा अभियान उत्तर प्रदेश के एंबेसडर अनिल कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली स्कूल से निकलकर गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय आकर समाप्त हुई। इस दौरान छात्रों ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। 


कार्यक्रम के दौरान पर्यावरणविद् अनिल सिंह ने शत प्रतिशत मतदान एवं जल व पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाया और कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया। ब्रांड एंबेसडर अनिल सिंह ने बताया कि वाराणसी जिले में 101 मतदाता जागरूकता रैली निकालनी है। इसका शुभारंभ महामना मालवीय इंटर कॉलेज बच्छांव से किया गया। प्रधानाचार्य ने पर्यावरणविद् अनिल सिंह ने समाज में किए जा रहे कार्यों को काफी सराहा। 

vns
रैली में जितेंद्र कुमार, आत्माराम, शीला सिंह, प्रियंका प्रियदर्शी, विजय कुमार पटेल ,सुरेंद्र बहादुर, रामसेवक, चंद्रशेखर पटेल, रोशन कुमार आदि अध्यापक गण सहित छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story