वाराणसी : आश्रम में मंत्रों की जगह गूंजा मतदाता जागरुकता का नारा, वेदपाठी बटुकों ने काशीवासियों से की मतदान की अपील
वाराणसी। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, हम सब ने यह ठाना है, शत-प्रतिशत मतदान कराना है, आदि स्लोगन शनिवार को सिद्धेश्वरी स्थित महर्षि योगी आश्रम में गूंजते रहे। लोकतंत्र को मजबूत बनाने और मतदाताओं को जागरूक करने व स्वच्छता को संस्कार में शामिल करने के लिए नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में वेदपाठी बटुक मतदान एवं स्वच्छता के लिए जागरूक करती तख्तियों के साथ उतर पड़े। इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र से सदस्यों ने शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हमारे पास मतदान के रूप में भारत में समृद्धिशाली, आत्मनिर्भर व राष्ट्र को समर्पित सरकार बनाने का सुअवसर है। हम एक ऐसी सरकार का चयन करें, जो राष्ट्रीय सुरक्षा को बल देने वाली हो, जो बिजली-सड़क-पानी की अच्छी व्यवस्था देने वाली हो, जिस पर माताओं बहनों को विश्वास हो सके, जो किसानों की चिंता कर सके। गरीबों की सुध ले सके।
उन्होंने कहा कि हमें ऐसी सरकार चुननी है जो हमारी राष्ट्रीय, सांस्कृतिक ऐतिहासिक एवं धार्मिक विरासत का सम्मान करने व उसे आगे बढ़ाने वाली हो एवं जिसका नेतृत्व सक्षम, कर्मठ एवं ईमानदार हो। इस दौरान महर्षि योगी विद्यालय के प्रभारी सीसंत केसरी स्वाइं, सुनील श्रीवास्तव, वेदपाठी बटुक व क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।