वाराणसी :  वसंता कालेज में शिविर, स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना वसन्त कन्या महाविद्यालय की ईकाई IV की ओर से एकदिवसीय विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रार्थना और लक्ष्य गीत  के गायन से शिविर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान  स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया। 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा संस्थान, रक्तदान केन्द्र से आशुतोष सिंह ने स्वयं सेविकाओं को रक्तदान के चिकित्सकीय एवं वैज्ञानिक पक्षों पर प्रकाश डाला। रक्तदान सम्बंधित भ्रान्तियों का निवारण किया। इस शिविर में उपस्थित लगभग 125 स्वयंसेविकाओं ने  रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया। रक्तदान के लिए निर्धारित शारीरिक मानदंडों को पूरा करने वाली केवल 16 स्वयंसेविकाओं सहित प्रो. निहारिका लाल, प्रो.इन्दु उपाध्याय, डॉ.आरती कुमारी, डॉ.अन्नपूर्णा विश्वकर्मा, प्रीति विश्वकर्मा आदि महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों ने भी रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। 

डा. रामनारायण मीना, कार्यक्रम समन्वयक, रासेयो बीएचयू की प्रेरणा से आयोजित इस रक्तदान शिविर में  महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने रक्तदान के महत्त्व से स्वयंसेविकाओं को अवगत कराते हुए स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। चतुर्थ ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मंजू कुमारी के संयोजन में आयोजित इस शिविर में महाविद्यालय की अन्य ईकाइयों के कर्मठ एवं समाजसेवा में सन्नद्ध अधिकारीगण डॉ आरती कुमारी, डॉ.शशिकेश कुमार गोंड, डॉ.पूर्णिमा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय वाक्य "मैं नहीं तुम (Not me but you)" को चरितार्थ कर शिविर के सफल आयोजन में योगदान देकर स्वयं सेविकाओं के समक्ष स्वैच्छिक सेवा का प्रतिमान स्थापित किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story