वाराणसी : घंटों कटीले तारों में फंसा रहा बेजुबान, लोगों ने बचाई जान  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर के रामबाग स्थित दुर्गा मंदिर में लगे कटीले तारों के बीच एक बंदर फंस गया। एक बार तारों के अंदर जाने के बाद उसे बाहर निकलने का रास्ता नहीं सूझ रहा था। लगभग तीन घंटे तक तारों में फंसे रहने के बाद लोगों ने उसे मुक्ति दिलाई। तारों से निकलते ही बंदर वहां से सरपट भागा। 

दरअसल, दुर्गा मंदिर के आसपास बंदरों का झुंड हमेशा घूमता रहता है। सोमवार को एक बंदर तारों के बीच फंस गया। कटीले तारों के बीच से निकलना उसके लिए मुश्किल हो गया। ऐसे में दुर्गा मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला और उसे बचाने की अपील की। 

सोशल मीडिया में वीडियो आने के बाद कुछ लोग मंदिर पहुंचे और बंदर को तारों के बीच से निकाला। करीब तीन घंटे बाद कटीले तारों से मुक्ति मिलते ही बंदर वहां से सरपट भागा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story