वाराणसी: ट्यूबवेल विवाद में हिंसक झड़प, ग्राम प्रधान समेत पांच पर केस दर्ज, तीन गिरफ्तार
Oct 14, 2024, 18:59 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के डीह गंजारी गांव में रविवार रात ट्यूबवेल की चाबी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें विवेक कुमार सिंह नामक व्यक्ति का पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद, घायल की पत्नी स्वाति सिंह की शिकायत पर ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, अपहरण, और मारपीट की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, विवेक सिंह ट्यूबवेल की चाबी लेने के लिए भोलू नामक युवक के घर गया था, जहां उसकी बहन के साथ छेड़खानी का आरोप लगा। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा बढ़ गया और मारपीट में तब्दील हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।