वाराणसी : रास्ते से हटने में देर हुई पीआरवी पुलिसकर्मियों वनवासी युवक को पीटा, ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर जताया विरोध

vns

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना के गौर स्थित राने चट्टी पर पीआरवी पुलिसकर्मियों की ओर से वनवासी युवक को पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। वनवासी लोगों का आरोप है कि युवक कुछ सामान लेने बाजार जा रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रही पीआरवी ने हार्न दिया। रास्ते से हटने में देर होने पर पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई की। घटना से नाराज वनवासी थाने पहुंच गए। 

लोगों के अनुसार भोनू वनवासी घर का सामान लेने बाजार जा रहा था। उसी दौरान पीआरवी पहुंच गई। पीआरवी चालक ने हार्न बजाया। वनवासी युवक से रास्ते से हटने में थोड़ी देर हो गई। इससे नाराज पीआरवी पुलिसकर्मी भड़क गए और आगे गाड़ी रोककर युवक की लात घूसे से पिटाई कर दी। युवक के चींखने-चिल्लाने पर दर्जनों की संख्या में परिजन व बस्तीवाले एकत्रित हो गए। वे पुलिस का विरोध करने लगे। विरोध देखकर पुलिसकर्मी वहां से फरार हो गए। 

घटना से नाराज वनवासी समाज के दर्जनों महिला व पुरुष सोमवार की शाम थाने पहुंच गए। इस दौरान घटना को लेकर विरोध जताया। विरोध करने वालों में राधेश्याम, बुधना देवी, लालमनी देवी, पप्पू, राजकुमार व किरन देवी समेत दर्जनों की संख्या में वनवासी शामिल रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story