वाराणसी : खंडित हनुमान मूर्ति प्रकरण में कार्रवाई की मांग, ग्रामीणों ने मिर्जामुराद थाने का किया घेराव
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव स्थित एक आश्रम में स्थापित श्री हनुमान जी की मूर्ति और गदा को खंडित किए जाने के मामले ने सोमवार को तूल पकड़ लिया। घटना को लेकर कार्रवाई में देरी से नाराज मंदिर के पुजारी, स्थानीय साधु-संतों और दर्जनों ग्रामीणों ने मिर्जामुराद थाने का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने खंडित मूर्ति को पुनः विधिवत प्रतिष्ठित कर स्थापित कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
बीते शुक्रवार को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा आश्रम में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति और गदा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस घटना से गांव में आक्रोश फैल गया। सोमवार को पुजारी बागीदास के नेतृत्व में ग्रामीण थाने पहुंचे और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। पुजारी ने कछवांरोड चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि न्याय की मांग करने पर उन्हें कथित तौर पर धमकी भरा बयान दिया गया, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया।
इस मामले में बिहड़ा गांव निवासी रामसरन पटेल ने पहले ही थाने में तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर मूर्ति को उठाकर ले जाने और बाद में खंडित अवस्था में वापस रखने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के बीच यह चर्चा भी रही कि घटना के पीछे लंबे समय से चला आ रहा जमीनी विवाद है। बताया जा रहा है कि विवादित भूमि पर मूर्ति की स्थापना को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी। इसी दौरान मूर्ति हटाने के प्रयास में वह खंडित हो गई, जिसके बाद मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ जाने के कारण और गंभीर हो गया।
पुलिस ने इस प्रकरण में शनिवार को बिहड़ा गांव निवासी सोनू उर्फ डेविड के खिलाफ चोरी, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। बाद में आरोपी का शांति भंग की धारा में चालान किया गया। इसके अलावा अब तक पांच लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की जा चुकी है। इस संबंध में थाना प्रभारी मिर्जामुराद प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है और सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

