वाराणसी :  मंदिर स्थानांतरण से ग्रामीणों में आक्रोश, एसडीएम से मिलकर सौंपा पत्रक, आंदोलन की चेतावनी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब क्षेत्र के श्री सिटकहवा दैत्रा वीर ब्रह्म बाबा के गोपालपुर कोरौता स्थित मंदिर के स्थानांतरण के फैसले से ग्रामीणों में आक्रोश है। इसको लेकर लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावक रहे ग्राम प्रधान बैजनाथ पटेल समेत कई जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधान. बीडीसी व ग्रामीणों ने शनिवार को एसडीएम पिनाकपाणि द्विवेदी से मिले। एसडीएम को पत्रक सौंपकर अपनी बात रखी। चेताया कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन को विवश होंगे। 

क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ ही कई जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने राजातालाब तहसील कार्यालय में उपजिलाधिकारी से मुलाकात की। पत्रक सौंपकर बताया कि बाबा के मंदिर का निर्माण आम सहमति एवं विभागीय समन्वय से इसी स्थान पर सड़क एवं नहर के किनारे किया जा रहा है। इससे सड़क निर्माण कार्य भी सुचारू रूप से हो जाएगा। हालांकि भूमिया के इशारे पर स्थानीय राजस्वकर्मी की मिलीभगत से मंदिर को अन्यत्र स्थानांतरित करने का फैसला लिया जा रहा है, जो पूर्णतया जनभावना एवं आस्था के खिलाफ है। 

पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सही निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रधानमंत्री के चुनाव प्रस्तावक एवं हरसोस के ग्राम प्रधान बैजनाथ पटेल, गगन प्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव, जिला पंचायत सदस्य अमन सिंह, जिला पंचायत सदस्य सरिता प्रकाश, खेवली के ग्राम प्रधान राजन राजभर, कल्लीपुर के ग्राम प्रधान जयप्रकाश पटेल, ग्राम सभा हाथीबाजार के ग्रामप्रधान अखिलेश गुप्ता, कचनार के ग्रामप्रधान दिलीप पटेल,पनियरा के ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय, अलाउद्दीनपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार मौर्य आदि शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story