वाराणसी : ग्राम प्रधानों पर बीडीओ के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, कक्ष न खुलने पर भड़के प्रधान
वाराणसी। ग्राम प्रधानों पर चिरईगांव बीडीओ के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। बैठक कक्ष खुलवाने को लेकर ग्राम प्रधान व बीडीओ के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि कथित ग्राम प्रधानों ने बीडीओ को अपशब्द कहते हुए दुर्व्यवहार किया। बीडीओ ने इसकी सूचना सीडीओ को दी। प्रकरण की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कई ग्राम प्रधान दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए थे। हालांकि कुछ देर बाद स्वतः उठ गए।
बीडीओ राजेश बहादुर सिंह का कहना रहा कि सीडीओ का लिखित दिशा निर्देश है कि बगैर पूर्व अनुमति के संघ आदि की बैठक के लिए कक्ष को न खोला जाए। ग्राम प्रधानों को यही बात बताई गई। इस पर दो दो-तीन ग्राम प्रधान अपशब्द बोलने लगे। इसकी सूचना मैंने सीडीओ दी। वहीं बाद में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह ने लेखाकार से बैठक कक्ष खुलवा दिया। हमने उसे पुनः बंद करवाया। ब्लॉक प्रमुख, थानाध्यक्ष चौबेपुर के समक्ष वार्ता हुई है।
ग्राम प्रधानों के दोनों गुटों में आपसी समन्वय बैठक होने के उपरांत जो निर्णय होगा, उससे सीडीओ को अवगत कराया जाएगा। वही कक्ष खुलवाने हेतु ग्राम प्रधानों का नेतृत्व कर रहे संजीव सिंह,संजय जैसवार, शत्रुघ्न सिंह,सर्वेश, किरन आदि का कहना है कि हम लोग बैठक के लिए कक्ष खुलने को कह रहे थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।