वाराणसी : भगवानपुर पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, बीडीओ बोले, जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं ग्रामीण
वाराणसी। विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को चौबेपुर क्षेत्र के भगवानपुर व डुडुवां ग्राम पंचायत में पहुंची। इस दौरान डुडुवां गांव में शिविर का आयोजन किया गया। बीडीओ शिवनारायण सिंह ने ग्रामीणों को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। वहीं लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
संयुक्त बीडीओ विमल प्रकाश पाण्डेय ने कर्मचारियों को बगैर किसी भेदभाव के पात्र लाभार्थियों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का संकल्प दिलाया। बीडीओ ने पीएम आवास एवं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उप कृषि निदेशक अखिलेश कुमार सिंह के निर्देशन में लगाए गए किसान समाधान शिविर में कृषि विभाग की ओर से खण्ड तकनीकी प्रबंधक देवमणि त्रिपाठी ने किसानों को पीएम प्रणाम योजना,पीएम किसान सम्मान निधि योजना, नमामि गंगे योजना के सम्बंध में जानकारी देते हुए किसानों की कृषि सम्बंधित समस्याओं का समाधान किया।
इसी क्रम में भगवानपुर में आयोजित कार्यक्रम में चंदौली सांसद डा.महेंद्रनाथ पाण्डेय के विद्युत प्रतिनिधि जयप्रकाश पाण्डेय ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार संकल्पित है किसान कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं। इस दौरान पंकज भास्कर, मनोज, लक्ष्मण सिंह, पारस यादव, सभाजीत राम, मंजू सिंह आदि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।