वाराणसी :  विद्यापीठ-इंग्लिशिया लाइन लिंक पुल अधूरा, पीएम और सीएम से अपील

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पिछले 12 वर्षों में बड़े पैमाने पर विकास हुआ है। हालांकि, कुछ योजनाएं अब भी अधूरी रह गई हैं, जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। ऐसी ही एक योजना कैंट रेलवे स्टेशन से इंग्लिशिया लाइन और विद्यापीठ रोड को जोड़ने वाला लिंक पुल निर्माण के दौरान अधूरा छोड़ दिया गया। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। 

चौकाघाट-कैंट ओवरब्रिज का निर्माण रेलवे स्टेशन के जाम को कम करने के लिए किया गया था। लेकिन मौजूदा स्थिति में जाम पहले से अधिक बढ़ गया है। इसका मुख्य कारण है कि इंग्लिशिया लाइन से विद्यापीठ रोड को जोड़ने वाला लिंक पुल अभी तक तैयार नहीं हो पाया है। पुल के लिए पिलर तो बना दिए गए, लेकिन अधूरे पड़े हैं, जिन पर लगे लोहे में अब जंग लगने लगा है।

समाजसेवी रामयश मिश्र ने इस समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि यदि इस लिंक पुल को विद्यापीठ मार्ग तक पूरा कर दिया जाए, तो चौकाघाट से आने वाले वाहन सीधे सिगरा, रथयात्रा, और लंका जा सकेंगे, जिससे कैंट रेलवे स्टेशन पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि इसका संज्ञान लें, ताकि अधूरे पुल का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो सके। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story