वाराणसी :  शातिर वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन दरोगाओं ने मिलकर पकड़ा  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सारनाथ पुलिस ने नक्खीघाट पुल के पास से शातिर वाहन चोर को पकड़ा। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में पुलिस जुटी रही। 

सारनाथ के सलारपुर, रसूलगढ़ निवासी मनोज गुप्ता के मकान के बाहर खड़ी बाइक 25 मई की रात चोरी हो गई थी। वाहन स्वामी की सूचना पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही थी। पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि रसूलगढ़ से चोरी करने वाला शातिर वाहन चोर नक्शीघाट पुल के नीचे मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। 

पुलिस ने सटीक लोकेशन के आधार पर घेरेबंदी कर सारनाथ के पुराना पुल निवासी राहुल विश्वकर्मा को धर-दबोचा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक एजाज अहमद, गणेशदत्त त्रिपाठी, रामअजोर, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार और अरसद खान शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story