वाराणसी : रात में सोए लोगों के मोबाइल और पैसे चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के 4 मोबाइल बरामद
वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने पहड़िया मंडी में रात में सोए ट्रक चालकों के मोबाइल चोरी करने वाले एक बाल अपचारी समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के चार मोबाइल बरामद किए गए। उनसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।
पिछले दिनों लालपुर-पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। वादी ने बताया कि पहड़िया मंडी से उनका मोबाइल चोरी हो गया। इस तरह की अन्य शिकायतें भी आ रही थीं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर पहड़िया मंडी के अंदर रमरेपुर जाने वाले मोड़ के पास से बाल अपचारी समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के चार मोबाइल बरामद किए गए। शातिर चोरों ने बताया कि पहड़िया मंडी में रात में जब वाहन चालक सो जाते थे तो उनका मोबाइल और पैसा चोरी कर लेते थे। इससे जो पैसा मिलता था उसे अपना शौक पूरा करने में खर्च करते थे।
पुलिस ने सारनाथ थाना के लेढ़ूपुर निवासी हर्ष दुबे, पहड़िया गल्लामंडी के रहने वाले करन चौहान और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विद्यासागर, विजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र मौर्या, कांस्टेबल मनीष तिवारी, सूरज कुमार तिवारी, उमेश कुमार, राजन कुमार शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।