वाराणसी : घाटों पर घूमने वाले घुमंतू दुकानदारों का होगा वेरिफिकेशन, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगा घाटों पर घूमकर श्रद्धालुओं को अपना सामान बेचने वाले घुमंतू दुकानदारों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसको लेकर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है। उन्होंने सभी का नाम और पता तस्दीक करने को कहा है। काशी आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट हो गई है। 

दशाश्वमेध, चौक और कोतवाली थाना क्षेत्र में अक्सर छिनैती और उचक्कागिरी की घटनाएं सामने आती हैं। श्रद्धालुओं को चकमा देकर शातिर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस की तफ्तीश में अक्सर घटनाओं में बाहरी महिलाओं की भूमिका सामने आती है। 

ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडीसीपी ने घुमंतू दुकानदारों का सत्यापन कराने का आदेश दिया है। खासतौर से गंगा घाटों पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Share this story