वाराणसी : शातिर वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी की बाइक बरामद
वाराणसी। कैंट पुलिस ने डीएम कंपाउंड के पीछे वरूणा नदी के किनारे से शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई। उसने बाइक दीनदयाल अस्पताल की पार्किंग से चोरी किया था। पुलिस पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
कैंट पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर चोरी की बाइक के साथ डीएम कंपाउंड के पीछे मौजूद है। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। वहीं सटीक लोकेशन पर पहुंचकर आरोपित मोनू उर्फ संदीप उपाध्याय निवासी एस-2/294 डी.-1 के. भोजूबीर सिकरौल को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई।
आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बाइक दीनदयाल अस्पताल के पार्किंग से चोरी किया था। डीएम कंपाउंड के पीछे अपने किसी दोस्त का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस टीम में एसआई धर्मचन्द्र, मोहम्मद सुहैल और कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।