वाराणसी : सीमेंट लदे ट्रेलर में वाहन ने मारी टक्कर, खलासी की मौत, चालक घायल
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श ढाबा, पटेल नगर के पास सीमेंट लदे ट्रेलर में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे खलासी की मौत हो गई। वहीं चालक घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई।
सीमेंट लादकर ट्रेलर कहीं जा रहा था। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने ट्रेलर में टक्कर मार दी। इससे खलासी पवन पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक प्रेम यादव को चोटें आई हैं। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर मोहनसराय चौकी प्रभारी धर्मेंद्र राजपूत पहुंचे और घायल ड्राइवर को इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजवाया।
पुलिस ने खलासी के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

