वाराणसी : वीडीए उपाध्यक्ष ने वेंडरों से की बात, समस्याओं का कराया समाधान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने सारनाथ टूरिस्ट बंगलों में वेंडरों से बात की। विश्व बैंक सहायता प्राप्त प्रो पूरा परियोजना में चल रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उनकी समस्याओं का समाधान किया। 

vns

सारनाथ स्थित सुल्तानपुर एवं सिंहपुर गांव में विभिन्न समूह जैसे -सखी स्वयं सहायता समूह, चंदा स्वयं सहायता समूह, भगवान बुद्ध स्वयं सहायता समूह, दुर्गा स्वयं सहायता समूह, मां स्वयं सहायता समूह, लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वार्ता की। इसमें हस्तशिल्प शिल्पियों एवं कलाकारों यथा सिल्क एवं जरी बुनकर, बीड शिल्पी, मिट्टी के शिल्पकार, काष्ठ कला शिल्पकार इत्यादि से विचार विमर्श किया गया। महिलाओ ने परियोजना से हो रहे विभिन्न प्रकार के लाभों को साझा किया। 

बेसिक्स लिमिटेड की टीम लीडर चंद्रा कार्की ने जानकारी दी कि सुल्तानपुर गांव में 120 महिलाओं को बीएचयू की सहायता से मिट्टी के बर्तन, दीया व खोजवां गांव में 40 महिलाओ को रुद्राक्ष, वूडेन क्राफ्ट से सम्बंधित तथा 319 वेंडरो को व्यावहारिक परिवर्तन, डिजिटल व इनकम इंहासमेंट से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया है। विश्व बैंक की तरफ से सुल्तानपुर में क्रशर मशीन व सिंहपुर मे बीड्स ड्रिलिंग मशीन व शिलाई मशीन भेट स्वरुप प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्टेफानिआ अबारकेली (टीम टास्क लीडर वर्ल्ड बैंक ), सोनहवा पीटर ( एनवायरनमेंट एक्सपर्ट वर्ल्ड बैंक ), संजय सक्सेना ( टीम मैनेजर फ्रॉम वर्ल्ड बैंक ), ओपी श्रीवास्तव (एसपीसीयू) एलबी दुबे ( टीएसयू),  अवर अभियंता शिवाजी मिश्रा, अमन साहू (वीडीए) आदि लोग उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story