वाराणसी :  नेहरू व्यावसायिक केंद्र को तोड़कर बनेगा नया भवन, वीडीए उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट स्थित जवाहर लाल नेहरू व्यावसायिक केंद्र के जर्जर भवन को ध्वस्त कर नया भवन बनेगा। वहीं दुकानदारों को फिर से आवंटित किया जाएगा। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने मंगलवार को भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान 1978 में बनी बिल्डिंग खस्ताहाल मिली। वीडीए उपाध्यक्ष ने दुकानदारों से बात की। वहीं आगामी योजना के बारे में अवगत कराया। 

भवन का निर्माण 1978 में कराया गया था, लेकिन इसकी मरम्मत आदि की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई। इसकी वजह से भवन जर्जर और खस्ताहाल हो चुका है। बिल्डिंग इस समय मरम्मत योग्य भी नहीं है। योजना की 142 दुकानें पूर्व में विक्रय की जा चुकी हैं। 37 दुकानें वर्तमान समय में किराए पर आवंटित हैं। 

उपाध्यक्ष ने दुकानदारों से वार्ता की। उन्हें बताया कि बिल्डिंग को तोड़कर नया भवन बनाने की योजना है। प्राधिकरण की ओर से दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जाएंगी। उन्होंने नगर नियोजक को योजना बनाकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विकास प्राधिकरण के सचिव डा. सुनील कुमार वर्मा, नगर नियोजक मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, सम्पत्ति अधिकारी राजीव जायसवाल, सहायक सम्पत्ति अधिकारी आरसी दुबे मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story