वाराणसी : वीडीए उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, जल्द से जल्द काम पूरा कराने का दिया निर्देश
वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने गुरुवार को मढ़वासी टोला व रिकार्ड अनुभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने रिकार्ड अनुभाग में रखे अभिलेखों का डिजिटलीकरण कराने पर जोर दिया।
वीडीए उपाध्यक्ष गढ़वासी टोला के रिडेवलपमेंट कार्य का जायजा लेने पहुंचे। कार्यों में सीवर लाईन, वाटर लाईन, हाउसिंग कनेक्शन तथा गलियों में लगे चौके के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता को कार्य पूर्ण करने हेतु आदेशित किया गया। वार्ड-भेलूपुर में सील किए गए भवनों का निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के दौरान बड़े निर्माणों पर कार्रवाई करने तथा अधिक संख्या में शमन मानचित्र दाखिल कराने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा, सहायक अभियन्ता, प्रमोद तिवारी, सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियंता अतुल मिश्रा एवं आरके सिंह आदि रहे।
इसी प्रकार वीडीए उपाध्यक्ष प्राधिकरण के नवीन रिकार्ड अनुभाग पहुंचे। आफिस माड्यूल हेतु फाइल/लेटर्स को डिजीटलाईजेशन स्कैनिंग के कार्यो का एवं पूर्व में सम्पन्न कार्यो का जिसे पूर्ण रूप से (175000 फाईल को डिजीटलाईजेशन) करते हुए कम्प्यूटराईज किया जा चुका है। रिकार्ड अनुभाग के उपरोक्त कार्यो से उपाध्यक्ष महोदय काफी संतुष्ट हुए तथा कार्मिको का उत्साहवर्धन किया गया, निरीक्षण के समय सुनील कुमार वर्मा(सचिव), प्र०अधि०(रिकार्ड) रंजना अवस्थी, दिनेश सिंह (प्रोग्रामर ) एवं श्री सुनील कुमार सिन्हा (रिकार्ड लिपिक) तथा कम्प्यूटर सहायकगण ओम प्रकाश सिंह एवं राजा कुमार वर्मा सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।