वाराणसी : वेटलैंड को करेंगे विकसित, वीडीए उपाध्यक्ष ने प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने शनिवार को अर्दली बाजार स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय व उन्दी ग्राम में वेटलैंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी के संचालन के बाबत जानकारी ली। वहीं वेटलैंड को विकसित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया। 

उपाध्यक्ष ने राजकीय पुस्तकालय अध्यक्ष से पुस्तकालय के वर्तमान स्वरूप व बच्चों की संख्या के बारे में जानकारी ली। पुस्तकालय अध्यक्ष ने बताया कि पुरानी, नई पुस्तकों का अभाव है। इसके लिए शासन से मांग का प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही गयी है। उपाध्यक्ष ने सुचारू तरीके से पुस्तकालय के संचालन के निर्देश दिए। ताकि अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिल सके। 

vns

उन्होंने वेटलैंड के निरीक्षण के दौरान उक्त स्थल को विकसित किए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए नगर नियोजक व अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया। कहा कि प्रारंभिक परियोजना तैयार करते हुए यथाशीघ्र उपाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करें। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। निरीक्षण के दौरान नगर नियोजक मनोज कुमार, अधिशासी अभियंन्ता आनन्द मिश्रा व अवर अभियन्ता अतुल मिश्रा मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story