वाराणसी :  वीडीए उपाध्यक्ष ने आरसीसी डीप ड़्रेन और केसी ड्रेन का किया निरीक्षण, काम की धीमी रफ्तार कंसट्रक्शन कंपनी पर लगाया जुर्माना 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बुधवार को लालपुर आवासीय योजना में कराए जा रहे आरीसी डीप ड्रेन एवं केसी ड्रेन निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान काम की धीमी रफ्तार पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कंस्ट्रक्शन कंपनी पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया। वहीं 30 अप्रैल तक काम पूरा करने के निर्देश दिए। 

वीडीए उपाध्यक्ष ने कुछ दिनों पूर्व भी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। उस दौरान निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद काम की गति मिली। इस पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यदायी संस्था मे. सहस्त्राब्दी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर जुर्माना लगाने के साथ ही कंपनी को क्यों न ब्लैक लिस्टेड किया जाए, इस पर जवाब-तलब भी किया। हिदायत दी कि हर हाल में 30 अप्रैल तक काम पूरा होना चाहिए। 

उन्होंने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि मलबा हटवाकर काम को आगे बढ़ाएं। हर हाल में काम 30 अप्रैल तक पूरा हो जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता आनंद मिश्रा, सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story