वाराणसी : वीडीए ने सारनाथ में अवैध निर्माण के खिलाफ की कार्रवाई, तीन निर्माण सील

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने मंगलवार को जोन-2, वार्ड-सारनाथ में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तीन निर्माणों को सील कर दिया। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष के निर्देश पर वीडीए की प्रवर्तन टीम द्वारा की गई। सील किए गए निर्माणों को संबंधित थाने की अभिरक्षा में सौंप दिया गया।

कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार, अवर अभियंता विनोद कुमार और प्रवर्तन टीम मौके पर मौजूद रही। सील किए गए निर्माणों का विवरण इस प्रकार है:

  • राघवेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा गोईठहा, वार्ड-सारनाथ में 95 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में एस+जी+1 तल का अवैध निर्माण।
  • संदीप मिश्रा द्वारा तिलमापुर, वार्ड-सारनाथ में 150 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में जी+2 तल का अनाधिकृत निर्माण।
  • यशोदा देवी द्वारा मवईया, नित्यानंद हॉस्पिटल के पास 30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में जी+1 तल का अवैध निर्माण।

उपाध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि वीडीए से स्वीकृत ले-आउट वाले प्लॉट ही खरीदें और बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई निर्माण न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम शहर में अनियोजित निर्माण को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Share this story