वाराणसी : वीडीए ने अवैध निर्माण कराया सील, पुलिस करेगी निगरानी
वाराणसी। अवैध निर्माण पर वीडीए की कार्रवाई लगातार जारी है। वीडीए प्रवर्तन दल ने रामनगर वार्ड में कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को सील करा दिया। वहीं भवन को रामनगर पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया। कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची है।
रामनगर वार्ड के बब्बल खान पुत्र स्वर्गीय बचऊ, मौजा कोदोपुर ने अवैध तरीके निर्माण कराया था। इसको लेकर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i) व 28 (ii) के अन्तर्गत नोटिस भेजी गई थी, लेकिन निर्माणकर्ता की ओर से निर्माण कार्य जारी रखा गया।
वीडीए प्रवर्तन दल की टीम गुरुवार को मौके पर पहुंची। वीडीए ने अवैध निर्माण को सील करा दिया। साथ ही भवन को पुलिस निगरानी में सुपुर्द कर दिया। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लोगों से अपील किया है कि नक्शा पास कराकर ही किसी तरह का निर्माण कराएं, ताकि इस तरह की स्थिति का सामना न करना पड़े। इस दौरान वीडीए के जोनल अधिकारी श्रीप्रकाश, सहायक अभियन्ता पीएम दुबे मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।