वाराणसी : तालाब के पास कराया अवैध निर्माण, वीडीए ने किया सील
वाराणसी। विकास प्राधिकरण के दायरे में आने वाले क्षेत्र में अवैध निर्माण पर प्राधिकरण की पैनी नजर है। वीडीए की टीम ने नगवा वार्ड में तालाब के पास कराए गए अवैध निर्माण को सील करा दिया। साथ ही लंका पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया गया।
नगवॉ वार्ड के दिलीप कुमार राय ने आराजी संख्या 1092 (नया) आराजी संख्या 279 (पुराना) मौजा डाफी ग्लोरियस स्कूल के आगे तालाब के पास वार्ड नगवॉ जिला-वाराणसी में लगभग लगभग 50' x 80' के भूखण्ड पर लगभग 30' x 50' के क्षेत्रफल में भूतल पर आरसीसी कालम का निर्माण कर शटरिंग का कार्य कराया था। इसकी सूचना पर वीडीए की ओर से निर्माणकर्ता को नोटिस भेजी गई थी।
वीडीए प्रवर्तल दल ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को सील करा दिया। वहीं लंका पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया। वीडीए टीम में जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अभियन्ता आरके सिंह शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।