वाराणसी :  वीडीए ने सील कराया अवैध निर्माण, बिना नक्शा स्वीकृत कराए चोरी-छिपे बन रहा था भवन 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से नगर में अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में वीडीए की टीम ने मंगलवार को नगवां और ककरमत्ता में कार्रवाई की। इस दौरान बिना ले-आउट स्वीकृत कराये रात में चोरी-छिपे बन रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। कार्रवाई से खलबली मची रही। 

नगवां वार्ड अंतर्गत आशुतोष सिंह पुत्र चन्द्रधर नरायन सिंह ने भवन संख्या एन-1/69, नगवां में लगभग 50‘ × 100‘क्षेत्रफल में भूतल पर कालमों का निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसके लिए मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया था। इसके विरूद्ध उत्तर प्रदेश  नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-27, 28(1) व 28(2) के तहत नोटिस भेजी गई थी। वहीं अवधेश कुमार कौशिक एवं किरन कौशिक की ओर से आराजी संख्या 441, मौजा-ककरमत्ता, पॉपुलर हास्पिटल के पीछे लगभग 87‘ × 90‘क्षेत्रफल में बेसमेन्ट का निर्माण कार्य बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किया जा रहा था। 

दोनों प्रकरणों में प्राधिकरण की ओर से उत्तर प्रदेश  नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28(1) व 28(2) के अर्न्तगत नोटिस जारी की गई थी। इसके बावजूद निर्माणकताओं की ओर से चोरी-छिपे, अवकाश एवं रात्रि काल में किए जा रहे अनधिकृत निर्माण को सील कर दिया गया। वहीं पुलिस की निगरानी में सुपुर्द किया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story