वाराणसी : बिना नक्शा पास कराए बन रहा था भवन, वीडीए ने कराया सील
वाराणसी। बिना नक्शा स्वीकृत हुए सिकरौल वार्ड में कराए जा रहे अवैध निर्माण को वीडीए की टीम ने सील करा दिया। वहीं कैंट पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया। कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
सिकरौल वार्ड में विष्णु प्रिया की ओर से भवन संख्या एस,18/33 मिन्ट हाउस नदेसर वार्ड-सिकरौल में बिना नक्सा पास कराए निर्माण कराया गया था। इसकी सूचना मिलने पर वीडीए की टीम ने नोटिस भेजी। वहीं अनाधिकृत निर्माण को सील कर दिया। निर्माण को कैंट पुलिस की निगरानी में सुपुर्द किया गया, ताकि निर्माणकर्ता की ओर से अवैध रूप से दोबारा निर्माण न कराया जाए।
प्रवर्तन टीम में जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश, सहायक अभियन्ता देवेश राम गुप्ता शामिल रहे। वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि बिना नक्शा पास कराए किसी भी तरह का निर्माण न कराए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।