वाराणसी : त्योहार पर जाम से निजात को नगर निगम अलर्ट, अभियान चलाकर हटवाया अतिक्रमण, लगाया जुर्माना

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। त्योहार पर जाम से निजात के लिए नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है। शहर में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त करने के साथ ही पालीथिन का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना लगाया गया। नगर निगम की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। 

vns

नगर निगम प्रवर्तन दल ने कमिश्नर आवास रोड से लेकर सर्किट हाउस और नगर आयुक्त आवास तक अभियान चलाया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से वेंडिंग कर रहे वेंडरों को मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग करने पर जुर्माना करते हुए सभी को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया। साथ ही सख्त हिदायत दी गई गई कि दोबारा अतिक्रमण न करें, वरना उनका सारा सामान जब्त कर लिया जाएगा। अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव ने पीलीकोठी में अवैध रूप से वेंडिंग करने वाले वेंडरों को हटवाया। विद्यालय परिसर के साथ जितने भी अवैध रूप से तिरपाल, पन्नी और बांस-बल्ली लगाए गए थे, सभी को खोलकर पूरा इलाका अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। 


अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के निर्देश पर धनेसरा तालाब परिसर में अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारी को सख्त चेतावनी दी गई। अतिक्रमणकारी अपना निर्माण व टीन शेड आदि हटाने के लिए दो दिन का समय मांगा। प्रभारी अधिकारी राजस्व अमित शुक्ला के निर्देश पर विश्वेश्वरगंज दूध मंडी स्थित दोपहिया पार्किंग में अवैध रूप से खड़े ऑटो, मैजिक वाहन को हटवा कर पार्किंग स्थल को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। इसके अलावा पंचकोशी रोड सब्जी मंडी को भी अतिक्रमणमुक्त कराया गया। इस दौरान 6,700 रुपये जुर्माना लगाया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story