वाराणसी : जेपी मेहता इंटर कालेज के बहुरेंगे दिन, कराए जाएंगे कई विकास कार्य, नगर आयुक्त ने दिए निर्देश
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सोमवार को जेपी मेहता इंटर कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान कालेज में व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने कालेज में मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। नगर आयुक्त के निरीक्षण के बाद जेपी मेहता इंटर कालेज के दिन बहुरने की उम्मीद जग गई है।
उन्होंने इंटर कॉलेज परिसर में एंट्री गेट के सामने वाला पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। कहा कि पार्क के बाउंड्री वॉल के प्लास्टर को ठीक कराते हुए रंगाई/पुताई कराएं जाने, पार्क में प्लांटेशन कराए जाने एवम् विद्यालय के अंदर लगे पोल्स पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। कॉलेज के मेन गेट के अंदर दोनों तरफ रिक्त भूमि पर दाएं की तरफ विद्यालय हेतु ऑडिटोरियम हॉल का निर्माण कराया जाएगा। वहीं बाईं तरफ लैंडस्कैपिंग माउंटेन टाइप बनाकर प्लांटेशन कराया जाएगा। कॉलेज के विद्यालय के कक्ष में सोलर पैनल यूपी नेडा के माध्यम से लगाए जाने हेतु रखा गया है, जो काफी समय से पड़े हुए हैं उक्त के संदर्भ में नगर आयुक्त ने यूपी नेडा को निर्देश दिए गए की विद्यालय के प्रधानाचार्य से समन्वय स्थापित करते हुए इसका सर्वे कराते हुए उपयोग में लाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर के अंदर खराब लाइटों को ठीक कराकर चालू किया जाए। परिसर के बीच में हाईमास्ट लाइट लगवाएं। कॉलेज के लैब में मेज, कुर्सी, टेबल जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े है, इसको लेकर नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक, पावर ग्रिड को सीएसआर फण्ड से प्रपोजल तैयार कर फर्नीचर एवं सिटिंग लैब उपकरण उपलब्ध कराने को कहा। विद्यालय कक्ष को स्मार्ट कक्ष बनाए जाने हेतु पंखे, लाइट एवं स्मार्ट क्लास हेतु स्मार्ट स्क्रीन का कार्य हेतु उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु महाप्रबंधक- पावर ग्रिड, वाराणसी द्वारा प्रपोजल तैयार किए जाने एवम विद्यालय कक्ष के सिविल वर्क हेतु मुख्य अभियंता को प्रपोजल तैयार कर कराए जाने एवम् इलेक्ट्रिक कार्य हेतु अधिशासी अभियंता मार्ग प्रकाश को कराए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा फीस, लाइब्रेरी, सफाई व्यवस्था आदि के बाबत निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।