वाराणसी : सप्ताह में इस दिन नहीं चलेगी वंदेभारत, रेलवे ने लिया निर्णय
वाराणसी। ट्रेन संख्या 20887/20888 वाराणसी-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस के परिचालन में तीन दिसंबर से बदलाव किया जाएगा। इसका परिचालन मंगलवार को नहीं होगा। यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव किया है।
वंदे भारत ट्रेन का परिचालन अब मंगलवार की जगह गुरुवार को किया जाएगा। वाराणसी-रांची वंदेभारत का परिचालन अभी मंगलवार को किया जाता है, हालांकि यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार तीन दिसंबर से वाराणसी-रांची वंदेभारत मंगलवार को नहीं चलेगी। यह निर्णय काफी सोच-समझकर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर लिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।