वाराणसी : वाल्ब की होगी मरम्मत, इस दिन नहीं आएगा पानी
वाराणसी। भेलूपुर स्वस्थ जल पंपिंग स्टेशन में स्लूस वाल्ब की मरम्मत का काम किया जाएगा। इसके चलते शाम और सुबह के वक्त जलापूर्ति बंद रहेगी। ऐसे में लोगों से पहले ही पानी स्टोर करने की अपील की गई है। ताकि किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।
जलकल सचिव ओपी सिंह ने बताया कि पंपिंग स्टेशन के पंप हाउस नंबर 3 के बाहर लगे 1200 एमएम व्यास की फीडरमेन की स्लूस वाल्ब की मरम्मत का काम किया जाएगा। इसके चलते 16 तारीख की शाम और 17 तारीख की सुबह होने वाली जलापूर्ति बंद रहेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।