वाराणसी : रमना ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे नगरीय निकाय निदेशक, देखा प्रोडक्शन
वाराणसी। नगरीय निकाय निदेशक अनुज झा ने मंगलवार को रमना में संचालित प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान प्लांट में चारकोल प्रोडक्शन समेत कामकाज देखा। उन्होंने प्लांट के सही तरीके से संचालन के निर्देश दिए।
रमना में एनटीपीसी द्वारा संचालित वेस्ट टू चारकोल, को ट्रीटमेंट प्लांट 50 केएलडी तथा 50 एमएलडी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निदेशक ने जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों से जानकारी ली। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि नगर से निकलने वाले कूड़े से कोयला बनाया जाता है। ट्रीटमेंट प्लांट में सेप्टिक टैंक की सफाई के बाद निकलने वाले मलजल का शोधन किया जाता है।
निदेशक ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया गया। प्लान्ट को उचित प्रकार से संचालन करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर निदेशक डा. असलम अंसारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।