वाराणसी : यूपी बोर्ड की परीक्षा आज होगी खत्म, 19 से जांची जाएंगी कॉपियां 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 मार्च को समाप्त हो जाएगी। 19 मार्च से कापियों का मूल्यांकन शुरू होगा। कापियां जल्द केंद्रों पर पहुंचने लगेंगी। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पारदर्शिता के साथ कापियों का मूल्यांकन कराया जाएगा। 

यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 12 मार्च को समाप्त हो जाएगी। 15 मार्च से परिषद की ओर से निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों पर कापियां पहुंचने लगेंगी। जिले में 125 केंद्रों पर करवाई जा रही परीक्षा के लिए 92563 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल के 45493 और इंटर में 47070 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 

बुधवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का अंतिम दिन है। आज इंटर की अंग्रेजी और हाईस्कूल की उर्दू की परीक्षा है। परीक्षा की समाप्ति से पहले ही माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी में जुट गया है, ताकि समय से रिजल्ट घोषित किया जा सके। 

चार मूल्यांकन केंद्र बनाए 
जिले में क्वींस कॉलेज, प्रभुनारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर, भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज इंग्लिशिया लाइन और महाबोधी इंटर कॉलेज सारनाथ में कापियों की जांच करवाई जाएगी। कड़ी सुरक्षा के बीच लिखी कापियों को निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों पर भेजवाया जाएगा।

Share this story