वाराणसी : सांसद रोजगार मेला में उमड़े बेरोजगार, 15 से 50 हजार तक मिल रही पगार
वाराणसी। करौंदी आईटीआई में आयोजित सांसद रोजगार मेला में मंगलवार को तकरीबन 12 हजार अभ्यर्थी उमड़े। इस दौरान मेला में प्रतिभाग कर रहीं 193 कंपनियों के प्रतिनिधियों की ओर से उनका साक्षात्कार लिया गया। कंपनियों की ओर से शैक्षिक योग्यता व कौशल के अनुसार युवाओं को 15 से 50 हजार रुपये प्रति माह तक सैलरी आफर की गई।
रोजगार मेला में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उद्यमियों की ओर से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। मेला में 193 कंपनियां आई हैं। इसमें निर्माण क्षेत्र, स्वास्थ्य क्षेत्र, वित्तीय क्षेत्र, विक्रय एवं विपणन तथा अन्य क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले युवाओं का चयन किया जाना है। युवाओं को प्रारंभ में 15 हजार से 50 हजार रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जा रहा है।
आईटीआई के प्राचार्य अरूण कुमार यादव ने बताया कि अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इसमें सरकारी एवं प्राइवेट कंपनियों में युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सभी विभाग इसमें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षित युवाओं को रोजगार देने की प्लानिंग की गई है। नौ दिसंबर को पहला आयोजन किया गया था। मंगलवार को दूसरा आयोजन किया गया। पहले दिन लगभग नौ हजार व मंगलवार को लगभग 12 हजार से अधिक युवा पहुंचे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।