वाराणसी : चौड़े होंगे अंडरपास, पूरी रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, रेलवे प्रयागराज महाकुंभ से पहले पूरा कराएगा काम

वाराणसी। रेलवे ट्रैक के बीच में पड़ने वाले अंडरपास का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए निर्माण कार्य 20 सितंबर से शुरू हो जाएगा। रेलवे की कोशिश है कि प्रयागराज महाकुंभ से पहले काम पूरा करा लिया जाए। ताकि उस दौरान ट्रेनों के परिचालन में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।
पहले चरण में झूंसी-दारागंज और झूंसी रामनाथपुर रेलवे क्रासिंग और स्टेशन के बीच समपार संख्या 66 सी (कनिहार रो़ड) अंडरपास को चौड़ा किया जाएगा। इस दौरान यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। काम पूरा होने के बाद परिचालन शुरू कराया जाएगा।
रेल पुल संख्या 110 रेलवे लाइन के उत्तरी छोर पर रहने वाले लोग केवटाना क्रासिंग, शंकराचार्य मार्ग से गंगा बैक रोड से कटका तिराहा मार्ग का उपयोग करें। रेलवे समपार संख्या 66 सी (कनिहार रोड) रेलवे लाइन से गायित्री नगर साइड के लिए दिलदार नगर तिराहे से सराय इनायत, लीलापुर रोड, छतनाग रोड का प्रयोग करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।