वाराणसी :  नक्खीघाट में बन रहा अंडरपास, आसान होगी पर्यटन केंद्र सारनाथ की राह

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नक्खीघाट में 4 करोड़ की लागत से अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है। इससे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र सारनाथ पहुंचना आसान हो जाएगा। यहां जाम लगने की वजह से सारनाथ आने वाले पर्यटकों और शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

कज्जाकपुरा आरओबी के पास अंडरपास का निर्माण शुरू हो गया है। यहां रेलवे क्रासिंग है। ट्रेनों के आवागमन के दौरान यातायात प्रभावित रहता है। नक्खीघाट क्षेत्र की सड़कें भी काफी संकरी हैं, इसलिए दोनों तरफ से भीषण जाम लगता है। कई बार सड़क से सारनाथ जाना मुश्किल हो जाता है। 

अंडरपास से सारनाथ के साथ ही कज्जाकपुरा जाना आसान हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि अंडरपास के निर्माण में 6 माह लगेंगे। ककरमत्ता रेलवे क्रासिंग के पास भी अंडरपास बनेगा। इसके लिए डिजाइन तैयार कर ली गई है। वहीं बजट भी स्वीकृत हो गया है।

Share this story