वाराणसी : पीएम प्रणाम योजना के तहत किसानों को किया जागरूक, रासायनिक उर्वरकों की निर्भरता घटाने का लक्ष्य
वाराणसी। जिले के पिण्डरा ब्लॉक मुख्यालय में पीएम प्रणाम योजना के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह मौर्य की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने जागरूक किया। रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम करने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया।
कृषि विशेषज्ञों ने कहा कि पीएम प्रणाम योजना शुरू की गई हैं। इसमें उर्वरकों पर निर्भरता कम करने के लक्ष्य है। लक्ष्य को पाने के लिए किसानों को जागरूक कर उन्हें रासायनिक उर्वरकों के विकल्पों एवं होने वाले नुकसानों के बारे में बताया जा रहा है। किसान फसलों के अच्छे उत्पादन के लिए रासायनिक उर्वरकों का उपयोग जरूरत से अधिक कर रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी बताया कि पीएम प्रणाम योजना के अंतर्गत उर्वरक के उपयोग की कमी के लक्ष्य पाने के लिए किसानों को न्याय पंचायत वार गोष्ठी व चौपाल लगाकर जागरूक किया जा रहा है। मृदा परीक्षण कर ही जरूरत के अनुसार ही रासायनिक उर्वरकों के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उर्वरकों के कम उपयोग के लिए फसल चक्र के बारे में भी बताया जा रहा है।
दानेदार यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया के उपयोग एवं विधि के बारे में बताया जा रहा है। केमिकल युक्त यूरिया के स्थान पर कम लागत में नैनो यूरिया से अच्छा उत्पादन पाया जा सकता है। वहीं डीएपी के स्थान पर एसएसपी व एनपीके उर्वरक के उपयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं गोबर की खाद व अन्य प्राकृतिक खाद के उपयोग के लिए बताया जा रहा है। रासायनिक उर्वरकों से मिट्टी के भौतिक एवं जैविक गुणों में कमी आने से उपजाऊ शक्ति कमजोर होती है। पोषक तत्वों में असंतुलन होता है। उर्वरक के उपयोग से पौधा तेजी से बढ़ता है, जिससे पौधा पतला होने से कीटों की संभावना बढ़ती है। रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर गोबर की खाद और जैविक खेती को बढ़ावा दें।कार्यक्रम मे कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक आनन्द कुमार सिंह, महाप्रबंधक के एन मलहोत्रा,मैनेजर गोपाल शर्मा,पंकज शाह,किसान अरूण सिंह, सतीश कुमार सिंह, प्रवीण पटेल,देवनाथ पटेल,अमरनाथ मौर्य समेत सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।