वाराणसी : अनियंत्रित बाइक ट्रक में घुसी, तीन घायल
वाराणसी। गाजीपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को उमरहां बाजार में बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से घुस गई। इससे बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो को हल्की चोट होने की वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया।
मार्कण्डेय महादेव घाट पर गंगा स्नान करने के बाद रुस्तमपुर निवासी शाहिल (17 वर्ष), मोनू यादव (17 वर्ष) और अरुण यादव (18 वर्ष) एक ही बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही तीनों उमरहा बाजार के समीप पहुंचे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर सामने जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। इससे बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे में मोनू यादव का पैर फैक्चर हो गया। उसे इलाज के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।