वाराणसी : बेकाबू ट्रेलर ट्रक से टकराया, चालक, खलासी घायल
वाराणसी। मोहनसराय चौराहा स्थित हाईवे पर शुक्रवार को पंजाब से रांची जा रहा ट्रैक्टर लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सामने जा रही ट्रक से टकरा गया। इससे ट्रेलर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रेलर चालक बिनेश कुमार (40 वर्ष) और खलासी भूरेलाल (35 वर्ष) निवासी कानपुर को हल्की चोटें आईं। दोनों का उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया गया। घायल चालक ने बताया कि सामने जा रहे ट्रक ड्राइवर अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे ट्रेलर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।