वाराणसी : उधना एक्सप्रेस का फेरा बढ़ा, होगी सहूलियत
वाराणसी। गर्मी की छुट्टियों के बाद यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में बढ़ गई है। इसके मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने उधना-छपरा-बड़ोदरा समर स्पेशल ट्रेन का फेरा नौ जुलाई तक बढ़ा दिया है। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
ट्रेन उधना से 30 जून और सात जुलाई और बड़ोदरा से दो और नौ जुलाई को चलाई जाएगी। ट्रेन 3.55 बजे बनारस पहुंचेगी। जबकि छपरा-बड़ोदरा समर स्पेशल ट्रेन चार बजे शाम बनारस स्टेशन पर पहुंचेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।