वाराणसी :  उधना-छपरा समर स्पेशल का होगा संचालन, वाराणसी होकर जाएगी ट्रेन, जानिये रूट 

train
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से उधना-छपरा समर स्पेशल ट्रेन का संचालन एक फेरे के लिए किया जाएगा। ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी उधना से 13 जून और छपरा से 15 जून को रवाना होगी। यह ट्रेन वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी। 

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 09103 उधना-छपरा अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 13 जून को उधना से 07.15 बजे प्रस्थान कर भरूच से 08.27 बजे, वड़ोदरा से 09.32 बजे, गोधरा से 11.42 बजे, रतलाम से 14.15 बजे, उज्जैन से 16.15 बजे, संत हरदाराम नगर से 19.17 बजे, बीना से 22.20 बजे, सागर से 23.52 बजे, दूसरे दिन दमोह से 01.07 बजे, कटनी मुरवारा से 03.15 बजे, सतना से 05.15 बजे, मानिकपुर से 07.00 बजे, प्रयागराज छिवकी से 09.05 बजे, मिर्जापुर से 10.10 बजे, वाराणसी से 13.35 बजे, जौनपुर से 15.05 बजे, शाहगंज से 15.55 बजे, आजमगढ़ से 17.50 बजे, मऊ से 19.05 बजे तथा बलिया से 20.35 बजे छूटकर छपरा 22.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में, 09104 छपरा-उधना अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 15 जून को छपरा से 01.30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 03.05 बजे, मऊ से 05.05 बजे, आजमगढ़ से 06.25 बजे, शाहगंज से 08.05 बजे, जौनपुर से 08.55 बजे, वाराणसी से 11.35 बजे, मिर्जापुर से 13.45 बजे, प्रयागराज छिवकी से 15.05 बजे, मानिकपुर से 17.40 बजे, सतना से 19.10 बजे, कटनी मुरवारा से 21.15 बजे, दमोह से 23.15 बजे, दूसरे दिन सागर से 00.32 बजे, बीना से 02.35 बजे, सन्त हरदाराम नगर से 05.02 बजे, उज्जैन से 07.40 बजे, रतलाम से 10.00 बजे, गोधरा से 13.02 बजे, वड़ोदरा से 14.40 बजे तथा भरूच से 15.52 छूटकर उधना 17.05 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 20 एवं एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 22 अनारक्षित कोच लगाए जाएंगे।
 

प्रत्येक शनिवार और सोमवार को चलेगी जोधपुर-मऊ समर स्पेशल 
 

यात्री जनता की सुविधा के लिए 04823/04824 जोधपुर-मऊ-जोधपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी जोधपुर से 15 से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार तथा मऊ से 17 जून से 01 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी। 

04823 जोधपुर-मऊ ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को जोधपुर से 17.30 बजे प्रस्थान कर पीपाड़ रोड से 18.10 बजे, गोटन से 18.40 बजे, मेड़ता रोड से 19.05 बजे, रेन से 19.24 बजे, डेगाना से 19.48 बजे, मकराना से 20.23 बजे, कूचामन सिटी से 20.38 बजे, नावा सिटी से 20.55 बजे, फुलेरा से 21.52 बजे, जयपुर से 23.10 बजे, गांधी नगर जयपुर से 23.24 बजे, दूसरे दिन बाँदीकुई से 00.45 बजे, भरतपुर से 01.50 बजे, मथुरा जं. से 04.05 बजे, हाथरस सिटी से 04.55 बजे, कासगंज से 06.05 बजे, फर्रुखाबाद से 08.15 बजे, कन्नौज से 09.17 बजे, कानपुर सेंट्रल से  12.05 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 13.55 बजे, अयोध्या धाम जं. से 17.15 बजे, शाहगंज से 21.00 बजे, खोरासन रोड से 21.32 बजे, आज़मगढ़ से 22.15 बजे तथा मुहम्मदाबाद से 22.47 बजे छूटकर मऊ 23.20 बजे पहुंचेगी।

04824 मऊ-जोधपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 जून से 01 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को मऊ से 04.00 बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद से 04.32 बजे, आज़मगढ़ से 05.05 बजे, खोरासन रोड से 05.47 बजे, शाहगंज से 06.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 09.20 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 11.50 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.55 बजे, कन्नौज से 15.05 बजे, फर्रुखाबाद से 16.12 बजे, कासगंज से  18.00 बजे, हाथरस सिटी से 19.02 बजे, मथुरा जं. से 20.22 बजे, भरतपुर से 21.57 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 01.22 बजे, गांधी नगर जयपुर से 02.28 बजे, जयपुर से 03.00 बजे, फुलेरा से 04.00 बजे, नावा सिटी से 04.31 बजे, कूचामन सिटी से 04.49 बजे, मकराना से 05.05 बजे, डेगाना से 05.40 बजे, रेन से 06.04 बजे, मेड़ता रोड से 06.25 बजे, गोटन से 06.48 बजे तथा पीपाड़ रोड से 07.10 बजे छूटकर जोधपुर 08.55 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एलएसएलआरडी के 02 सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story