वाराणसी : आराजी लाइन ब्लॉक में दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब स्थित आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्राम रोजगार अभियान योजना के अंतर्गत दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उपनिदेशक पंचायत, वाराणसी मंडल द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल तथा खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया।

ग्राम सचिव और पंचायत सहायकों को मिला प्रशिक्षण
प्रशिक्षण शिविर के दौरान ब्लॉक क्षेत्र के चयनित ग्राम पंचायत सचिवों एवं पंचायत सहायकों को विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक शैलजा उपाध्याय और प्रीति देवी ने “स्वयं के आय के स्रोत” विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम सचिवों और पंचायत सहायकों को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना और उनकी कार्यक्षमता को और अधिक सुदृढ़ बनाना रहा।

ं

विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर
प्रशिक्षण के दौरान वक्ताओं ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में ग्राम सचिवों और पंचायत सहायकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्हें न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए, बल्कि अपने स्तर पर आय के वैकल्पिक स्रोतों की समझ भी विकसित करनी चाहिए, जिससे वे बेहतर ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।

अधिकारियों व कर्मचारियों की रही सक्रिय सहभागिता
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत सतीश कुमार मौर्य सहित बड़ी संख्या में ग्राम सचिव और पंचायत सहायक उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने कार्यों को अधिक प्रभावी और व्यवस्थित तरीके से करने में सहायता मिलेगी।

Share this story