वाराणसी : दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा, ग्रामीण प्रतिभाओं ने दिखाया दमखम

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। प्रतियोगिता का आयोजन बरियासनपुर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में किया गया, जहां क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए खिलाड़ियों ने उत्साह और खेल भावना के साथ प्रतिभाग किया।

123

खेल स्पर्धा के दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्गों में मुकाबले खेले गए। सब-जूनियर बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता में रुस्तमपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं बैडमिंटन एकल मुकाबले में अंश पटेल विजेता बने, जबकि आयुष सिंह उपविजेता रहे। सब-जूनियर महिला वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता में मिल्कोंपुर की टीम विजेता और कमौली की टीम उपविजेता घोषित हुई। बैडमिंटन एकल महिला वर्ग में मुस्कान पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि चाहत चौहान उपविजेता रहीं।

123

जूनियर पुरुष वर्ग में बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में लकी सिंह ने जीत दर्ज की और आर्यन पटेल को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। वहीं सीनियर पुरुष वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता में बरियासनपुर की टीम ने बाजी मारी, जबकि सीवों की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। 

पुरस्कार वितरण का कार्य व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वाराणसी वीरेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विवेक सिंह, पीआरडी आनंद, जितेंद्र यादव, अविनाश, अनुपम यादव, सुनील सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this story