वाराणसी : ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल 

accident
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनियां क्षेत्र के शहावाबाद स्थित पेट्रोल पंप के सामने जीटी रोड पर मंगलवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार ओमप्रकाश पटेल और अनिल पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

दोनों घायल युवक रोहनिया थाना क्षेत्र के मनियारीपुर गांव के निवासी हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अनंत हॉस्पिटल, रोहनिया भेजा। वहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने क्षेत्र में यातायात नियंत्रण की मांग की है।

Share this story