वाराणसी : मोबाइल छीनकर भाग रहे दो युवकों को लोगों ने पकड़ा, पुलिस को किया सुपुर्द
वाराणसी। शिवपुर के गुरुनानक चौराहे के पास सड़क पर बात कर रहे व्यक्ति के हांथ से मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार दो युवकों को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटा रहा।
बृजेश कुमार दुबे मोबाइल से बात कर रहे थे। गुरुनाक चौराहे के पास पीछे से आए बाइक सवार युवक उनके हांथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। यह देख आसपास के लोगों ने घेरकर छिनैतों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। भुक्तभोगी की तहरीर पर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस गिरफ्तार आरोपित रोहनियां थाना के बलिरामपुर निवासी मनोज कुमार पटेल और गोविंदपुर निवासी सूरज पटेल के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।