वाराणसी : ट्रैक्टर-ट्राली बैक करते समय फिसली स्कूटी, दो युवतियां घायल
वाराणसी। चिरईगांव संदहां रिंग रोड पर बालू मंडी के समीप ट्रैक्टर-ट्राली बैक करते समय पीछे से आ रही स्कूटी फिसल गई। इससे स्कूटी सवार दो युवतियां गिरकर घायल हो गईं। दोनों युवतियों को पीएचसी चिरईगांव लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार नरऊर रोहनियां निवासी दो सगी बहनें अंजली (20 वर्ष) औऱ हेमा (18 वर्ष) पुत्री केशव प्रसाद स्कूटी से अपने मौसी के घर खरगीपुर चौबेपुर जा रही थीं। संदहां रिंगरोड बालू मंडी के पास पास ट्रैक्टर ट्राली बैक हो रहा था। उसी दौरान युवती ने अचानक ब्रेक लगाया। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे दोनों युवतियां घायल हो गयीं। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।