वाराणसी : मिर्जामुराद में बाइक की चपेट में आने से दो महिला कांवरिया घायल, किया हंगामा
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खजूरी स्थित नेशनल हाईवे पर शनिवार की देर रात बाइक की टक्कर से दो महिला कांवरियां घायल हो गईं। इससे नाराज कांवरियों ने जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद मिर्जामुराद एसओ दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने समझाकर शांत कराया।
कांवरियों का समूह प्रयागराज से जल भरकर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए काशी आ रहा था। नेशनल हाईवे पर खजूरी के पास किसी बाइक सवार ने दो महिला कांवरियों को टक्कर मार दी। इससे प्रयागराज निवासिनी कांवरिया सपना देवी और मीरा सिंह घायल हो गईं। घटना के बाद कांवरियां हंगामा करने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद एसओ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने समझाकर कांवरियों को शांत कराया। वहीं घायल महिला कांवरियों को समीप स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।