वाराणसी :  पुलिस की नाक में दम करने वाले दो शातिर चोर धराए, गैंगस्टर समेत डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमों में थे वांछित 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पिछले दिनों घर का ताला तोड़कर लाखों का माल पार करने के साथ ही कई चोरियों में शामिल रहे दो शातिर चोरों को लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने बावनबीघा बाउंड्रीवाल के समीप से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का माल बेचकर मिले 10250 रुपये बरामद किए गए। शातिर चोरों के खिलाफ गैंगस्टर समेत डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने पूछताछ के साथ ही दोनों का चालान कर दिया। 

रसूलपुर मढ़वा निवासी संदीप तिवारी पुत्र राम विनय ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके घर का ताला तोड़कर चोरों ने 3 सोने की चेन, 3 कान का झुमका, 2 बाली, एक अदद मंगलसूत्र, 5 नाक की कील, टाइटन घड़ी, 2 मोबाइल फोन व लगभग 1.20 लाख रुपये नकदी पार कर दिया। इसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों का पता लगाने में जुटी थी। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर चोरी में शामिल रहे शातिर चोर रमदत्तपुर निवासी इरशाद पुत्र स्व. निजामुद्दीन और आजमगढ़ के सेदा कंधरापुर निवासी विशाल कुमार पुत्र राजेन्द्र राम को रिंग रोड अण्डर पास से दक्षिण बावन बीधा बाउण्ड्रीवाल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनकी तलाशी लेने पर 10250 रुपये बरामद किए गए। 


शातिर चोरों ने बताया कि फुलवरिया डिफेंस कालोनी, रसूलपुर मढ़वा में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। मोहम्मद इरशाद के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाना में 10 और विशाल कुमार के खिलाफ रामनगर और सारनाथ थाना में आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई ब्रह्मदत्त मिश्र, एसआई अमरजीत कुमार, विद्यासागर, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र मौर्य, कांस्टेबल मनीष तिवारी और सूरज कुमार तिवारी शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story