वाराणसी : सब्जी व्यापारी से मोबाइल और पैसे लूटकर हो गए थे फरार, पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
वाराणसी। बड़ागांव थाना पुलिस ने देवनाथपुर गेट के पास दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पिछले दिनों सब्जी खरीदने के लिए मंडी जा रहे व्यापारी से मोबाइल व पैसे लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही थी।
लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और तस्करी पर लगाम लगाने के लिए बड़ागांव पुलिस अभियान चला रही है। इसी क्रम में सटीक सूचना मिली कि पिछले दिनों मोबाइल व पैसे लूटने वाले शातिर लुटेरे देवनाथपुर गेट के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस ने घेरेबंदी कर थाना क्षेत्र के कृष्णाकलापुर कला निवासी प्रेमनाथ पटेल पुत्र दीनानाथ पटेल और सालिवाहनपुर निवासी अमित सिंह पुत्र श्याम नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों ने सब्जी व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सब्जी व्यापारी पैसे लेकर सब्जी खरीदने हरहुआ मंडी जा रहा है। इस पर साजिश के तहत हरहुआ स्थित शराब ठेके के पास व्यापारी से पैसे और मोबाइल छीन लिए। पुलिस टीम में बड़ागांव थाना के उपनिरीक्षक जगदम्बा प्रसाद यादव, प्रवीण सचान, कांस्टेबल विवेक सिंह और पंकज सिंह शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।