वाराणसी: बड़ागांव में 393 ग्राम नशीले डोडा चूर्ण के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नशे को देते थे बढ़ावा

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कमिश्नरेट के थाना बड़ागांव पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत 393 ग्राम डोडा और डोडा चूर्ण के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को कविरामपुर गोसाईपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी शुभम केशरी (22 वर्ष) और शिवम केशरी (25 वर्ष) बड़ागांव के रहने वाले हैं और रिश्ते में दोनों भाई हैं। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे स्वयं नशे का सेवन करते हैं और अन्य लोगों को भी नशीले पदार्थ बेचते हैं। वे इस डोडा पाउडर को बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दोनों के पास से 393 ग्राम अवैध डोडा और डोडा चूर्ण बरामद किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ़्तारी में शामिल पुलिस टीम में थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह, एसआई मयंक सिंह, अमित पांडेय, हेड कांस्टेबल मो. ईसराइल और कांस्टेबल लोकेश कुमार शामिल रहे।
 

Share this story